Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
व्यापारियों को बंधक बनाकर फेंका हाईवे पर
मथुरा, 30 जुलाई(हि.स.)। आगरा-मथुरा हाइवे पर मंगलवार की रात कार और बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी भाइयों को बंधक बनाकर 77 किलो चांदी लूट ली। जिसकी कीमत करीब 75 लाख है। सूचना पर डीआईजी आगरा रेंज शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी श्लोक कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगा दी हैं। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
मथुरा में सौंख अड्डा निवासी हरिओम सोनी के पुत्र कन्हैया और गौरव का सर्राफे का कारोबार है। उनकी एक दुकान आगरा स्थित नमक की मंडी में भी है। मंगलवार शाम करीब 6ः45 बजे नमक की मंडी आगरा से अपनी दुकान बंद कर दोनों भाई कन्हैया और गौरव अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 80 सीके 5094) से मथुरा के लिए चले। आगरा-मथुरा हाईवे पर हिन्दुस्तान कॉलेज पार करते ही भीमनगर पुलिया के निकट शाम करीब 7ः45 बजे अंधेरा देख एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक किया और व्यापारियों की कार के आगे तिरछी लगा दी। तीन-चार बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे निकाल लिये और व्यापारियों को धमकाते हुए व्यापारियों की गाड़ी से चांदी निकालकर अपनी गाड़ी में डाल ली। बदमाशों ने दोनों व्यापारी भाई कन्हैया और गौरव को भी अपनी गाड़ी में डाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने शब्बीर को वहीं छोड़ा और व्यापारियों की कार लॉक कर उसकी चाबी अपने कब्जे में लेकर भाग निकले। शब्बीर मौके पर ही रह गया। बदमाश शब्बीर का मोबाइल तोड़ गए। दोनों व्यापारियों को उठाकर बदमाशों की गाड़ी फरह-अछनेरा रोड पर भागी। बाइक सवार बदमाश किधर भागे, यह पता नहीं चला है। बदमाशों ने फरह-अछनेरा रोड पर पचौरी गढ़ी के निकट कार को धीमा किया और कन्हैया और गौरव को गाड़ी से फेंककर भाग निकले। बदमाशाें ने दोनों व्यापारियों के मोबाइल भी तोड़ दिए, जिससे वे फोन न कर सकें। शब्बीर ने सिक्योरिटी गार्ड के मोबाइल से किया फोन व्यापारियों का ड्राइवर शब्बीर कार में अकेला रह गया था और उसका मोबाइल भी बदमाश तोड़ गये थे। फरह इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह अछनेरा रोड पर गश्त पर थे। व्यापारियों को फेंके जाने के कुछ ही देर बाद उनकी गाड़ी वहां से गुजरी तो लुटे व्यापारियों ने हाथ का इशारा कर पुलिस की गाड़ी को रुकवाया। उन्होंने फरह इंस्पेक्टर को अपने साथ हुई घटना बताई। इंस्पेक्टर को बताया कि बदमाश अछनेरा की ओर भागे हैं। यह सुन फरह इंस्पेक्टर ने अछनेरा की ओर गाड़ी दौड़ाई और वायरलेस पर सूचित किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं आये। सूचना पाकर पहुंचे डीआईजी आगरा रेंज शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि फरह थाना क्षेत्र इलाके में लूट की घटना हुई है। मथुरा निवासी हरिओम सोनी चांदी का कारोबार करते हैं, वे आगरा गए थे और वहां से चांदी लेकर वापस मथुरा लौट रहे थे, उनके साथ उनके दो बेटे भी थे। ड्राइवर कार चला रहा था, फरह थाना क्षेत्र के भीम नगर पुलिया के पास नकाबपोश बदमाशों ने इनकी कार को ओवरटेक किया। बदमाश एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक से आए थे। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ड्राइवर को नीचे उतार दिया, फिर उनकी गाड़ी को ग्रामीण एरिया की सड़क पर ले गए। वहां पर दोनों लड़कों को नीचे उतारा और व्यापारी हरिओम सोनी का चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने थैले से चांदी निकाल ली और थैला वहीं फेंक दिया। बुधवार सुबह से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच पड़ताल कर रही है, पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कह रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार