दिल्ली पुलिस पर महिला की पिटाई का आरोप, तृणमूल नेता कुणाल घोष बोले- पीड़ित परिवार को चुप कराने की हो रही कोशिश
मीडिया से बात करते मालदा के परिवार


-महिला ने दिल्ली पुलिस पर लगाया मारपीट करने का गंभीर आरोप, फर्जी वीडियो वाले दावे को किया खारिज

कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस पर बंगाली महिला की पिटाई का आरोप लगाने वाली पोस्ट मामले को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध जताने के बाद अब पीड़ित परिवार को चुप कराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने पीड़ितों को बंधक बनाकर पैसे ऐंठे और उन्हें बांग्लादेशी कहा।

बुधवार को कोलकाता में तृणमूल नेताओं कुणाल घोष और फिरहाद हकीम ने उस महिला के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसकी पिटाई का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। ममता ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने एक बंगाली महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट की। इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने उस वीडियो को ‘फर्जी’ बताया था और कहा था कि यह चांचल के किसी नेता द्वारा तैयार कराया गया था।

अब बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने उक्त परिवार को दिल्ली से बुलाकर कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिल्ली पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप दोहराया। महिला सजनु परवीन ने इस दौरान आरोप लगाया कि चार लोग उनके घर आए, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया और आधार कार्ड दिखाने को कहा। सजनु के मुताबिक, आधार कार्ड दिखाने के बावजूद उन्हें 'बांग्लादेशी' कहा गया और इलाके से न जाने की चेतावनी दी गई। अगले दिन वही लोग दो महिलाओं के साथ दोबारा आए और उसे व उसके छोटे बच्चे को जबरन एक जगह ले गए। सजनु ने आरोप लगाया कि वहां मुझसे 25 हजार रुपये मांगे गए और मेरे इनकार करने पर मुझे और मेरे बच्चे को मारा-पीटा गया। महिला ने दिल्ली पुलिस के फर्जी वीडियो वाले दावे को खारिज करते हुए कहा कि वीडियो पूरी तरह असली है और दिल्ली पुलिस जो सीसीटीवी फुटेज दिखा रही है, वह अधूरा है। वह जगह ही नहीं दिखाई गई जहां उन्हें ले जाया गया और मारपीट की गई।

कॉन्फ्रेंस में मंत्री फिरहाद हाकिम भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अब यह परिवार दिल्ली पुलिस के खिलाफ आधिकारिक शिकायत कोलकाता पुलिस में दर्ज कराएगा।

मालदा के चांचल इलाके का रहने वाला यह परिवार दिल्ली के पांडव नगर इलाके में रह रहा था।

उधर, इस मामले पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई और कांथी से सांसद सौमेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के खिलाफ मंदिर मार्ग थाने में फर्जी जानकारी फैलाने का केस दर्ज कराया है। ममता ने पलटवार करते हुए कहा है कि मैंने जो कहा है, वह दिल्ली में हुआ है और सच्चाई को सामने लाना मेरा कर्तव्य है।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर