Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 30 जुलाई (हि.स.)। पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई है जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार आग्रिम ठिकानों के आगे संदिग्ध गतिविधियों की कुछ सूचनाओं के बाद पुंछ सेक्टर में पूरी नियंत्रण रेखा को खासकर बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज तड़के आतंकवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा की ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सेना के जवानों ने समय रहते जवाबी कार्रवाई की। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक इलाके में गोलीबारी जारी थी।
एक्स पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि करते हुए व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने लिखा कि पुंछ सेक्टर के सामान्य क्षेत्र में बाड़ के पास हमारे सैनिकों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी और गोलीबारी हुई। ऑपरेशन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह