गैस सिलेंडर की आग से झुलसे श्रमिक की मौत
गैस सिलेंडर की आग से झुलसे श्रमिक की मौत


मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर की आग से झुलसे युवक की मंगलवार काे माैत हाे गई है।

थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि शंकरलाल से पूछताछ में पता चला है कि गलरिया गांव निवासी भतीजा रामचरन (29) एक माह पूर्व गांव के अन्य मजदूरों के साथ मुम्बई गया था। वहां भतीजा एक निजी कंपनी में श्रमिक का कार्य करता था। 21 जुलाई को सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर रामचरन गंभीर रूप से झुलस गया था। मुम्बई के साईं अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

अस्वस्थ रामचरन को सोमवार की देर रात परिजन घर ले आए। मंगलवार सुबह प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही थी, तभी घर पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा