धमतरी :शराब दुकान को भैसमुण्डी में स्थानांतरित करने से भड़के ग्रामीण
शराब दुकान को स्थांतरित करने पर विरोध में ज्ञापन सौंपते हुए भैसमुण्डी के ग्रामीण।


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलाेड ब्लाक में शासकीय कालेज, आईटीआई एवं कस्तुरबा आवासीय विद्यालय के समीप शराब दुकान स्थानांतरित करने से भैसमुण्डी के ग्रामीण भड़क गए हैं। आदेश का विरोध करते हुए भैसमुण्डी के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय मगरलोड, एसडीएस कुरूद, कलेक्टर धमतरी व जिला पुलिस अधिक्षक के पास लिखित शिकायत कर हटाने ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान के स्थांतरित होने से आमजनों को काफी परेशानी होगी।

नगर पंचायत मगरलोड में दो स्थानों पर शराब दुकान संचालित है। जिसमें से मगरलोड से भरदा मार्ग में मुख्य मार्ग पर देशी व अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है। वह शराब दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है। यह मार्ग मगरलोड से कुरूद, धमतरी, नयापारा राजिम, रायपुर जाने के एक मात्र मुख्य व्यस्तम मार्ग है। इस मार्ग में क्षेत्र के स्कूली बच्चों, महिलाओं का हमेशा आना जाना लगा रहता है। लेकिन इस मार्ग में ही देशी व अंग्रेजी शराब दुकान होने से हमेशा भीड़ लगा रहता है और शराबियों का डेरा लगा रहता है। जिसमें स्कूली बच्चों एवं महिलाओं को अकेले चलने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। शराब दुकान को उस स्थान से हटाने ग्रामीण, व्यापारी संघ एवं सगठनों द्वारा बहुत दिनों से प्रयास जारी था। शासन प्रशासन द्वारा तीन माह के अंदर उस शराब दुकान को अन्य जगह स्थानातरित करने की बात पर लोगों विरोध करना बंद कर दिया। लेकिन नगर पंचायत भैसमुण्डी के ग्रामीणों को किसी अधिकारी के माध्यम से पता चला है कि मगरलोड से भरदा मार्ग में स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकान भैसमुण्डी को पहन 16 में स्थित खसरा नंबर 612 रकबा 4300 हेक्टेयर को तहसीलदार, आर आई व पटवारी के माध्यम से जगह को आबंटन किया गया है। जैसे ही भैसमुण्डी के ग्रामीणों को यह बात पता चलते ही काफी चिंतित हो गए हैं। शराब दुकान को भैसमुण्डी में खोलने के विरोध में तहसील कार्यालय मगरलोड, अनुविभागीय अधिकारी कुरूद, कलेक्टर धमतरी, पुलिस अधीक्षक धमतरी में लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि शासन प्रशासन द्वारा जिस स्थान पर शराब दुकान के लिये जगह चयनित किया गया है वहां स्थान शराब दुकान के लिए उचित नहीं है। यह चयनित स्थान आद्यौगिक प्रशिक्षण केन्द्र, शासकीय महाविद्यालय व कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय से लगा हुआ है। इस रास्ते में कॉलेज, आईटीआई के विद्यार्थियों का आना जाना लगा रहता है। साथ ही इस स्थान पर छोटा सा जंगल स्थित है जहा पर अप्रिय घटना घटने की संभावना बना रहेगा और वह स्थान कृषि भूमि से लगा हुआ है शराब दुकान खुलने से कृषि भूमि खराब हो जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि शराब दुकान के लिये यह जगह उचित नहीं है। भैसमुण्डी को छोड़कर अन्य जगह शराब दुकान खोल सकते है हमें कोई आपत्ति नहीं है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास समिति भैसमुण्डी के अध्यक्ष विमल ध्रुव, पार्षद खिलावन साहू, ईश्वर साहू, घनश्याम साहू, अशोक साहू, सत्यनारायण साहू, दशोदा साहू, ग्रामीण डीहू राम साहू बिसुन साहू, विकम कोसरिया, जागेश्वर साहू, गोविद साहू, फलिन्द्र साहू, ज्ञानचद साहू, त्रिलोचन साहू, तिरथ साहू, बिसाहू साहू, नेहरू साहू सुकदेव साहू, मेघराज साहू, मनबोध साहू सहित ग्रामीणजन सैकडो के सख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा