नरहरा धाम में बढ़ाई जाएगी पर्यटकों की सुरक्षा
नरहरा जलप्रपात धमतरी।


बैठक में उपस्थित जिले के अधिकारी-कर्मचारी।


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नगरी विकासखंड के वनांचल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल नरहरा धाम में पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक 29 जुलाई काे आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रीति दुर्गम, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नगरी द्वारा की गई। इस अवसर पर नरहरा धाम में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें नरहरा स्थित स्टाप डेम से लेकर मंदिर तक सुरक्षा रेलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पर्यटक सुरक्षित रूप से भ्रमण कर सकें। ईको-टूरिज्म योजना के अंतर्गत एक विशेष बैंक खाता खोला गया है, जिससे आय-व्यय की पारदर्शिता बनी रहे और विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध रहे। संचालनकर्ता कर्मियों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाएगा, ताकि पर्यटकों को पहचानने में सुविधा हो और प्रबंधन व्यवस्थित रहे। आनलाईन पेमेंट को लेकर भी संबंधित बैंक के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थित किया जा रहा है।

एडवेंचर जोन, पार्किंग जोन और सेफ्टी जोन के निर्धारण के साथ आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था पर जोर दिया गया। सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, ताकि परिसर स्वच्छ और आकर्षक बना रहे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने नरहरा धाम को सुरक्षित, आकर्षक और पर्यटकों के अनुकूल विकसित करने की दिशा में सकारात्मक सुझाव दिए। आगामी दिनों में इन निर्णयों को क्रियान्वित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य रूप से धरम सिंह सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, रविन्द्र वर्मा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जय वर्मा डीपीएम बिहान, रोहित बोर्झा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, ओंकार सिन्हा रेंजर वन विभाग केरेगांव, प्रेम निषाद बीट गार्ड कोटरवाही सहित नरहरा धाम के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा