Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। रतिया के उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को ढाणी जाखन दादी में सरकारी मॉडल स्कूल का औचक निरिक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की। इस दौरान क्लास रूम, हाजिरी रजिस्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति को चेक किया, जो ठीक मिले। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षा के तौर-तरीकों का विस्तृत निरीक्षण करने के अलावा विद्यालय में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को भी जांचा। इस दौरान एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने विद्यालय में शिक्षकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक स्थिति को परखा। इसके अलावा उन्होंने खुद छात्रों को बोर्ड पर पढ़ाया और कठिन विषयों को सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया। उन्होंने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था और स्वयं खाना चख कर मिड-डे मील के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जांच की, ताकि छात्रों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले। एसडीएम ने स्कूल शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और विद्यालय में आ रही समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने शहीद दविन्द्र सिंह राजकीय महिला महाविद्याल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाने बारे मुख्य समारोह स्थल का भी दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा