फतेहाबाद: एचटेट परीक्षा में हर केंद्र पर तैनात होंगे 11 पुलिसकर्मी
फतेहाबाद। एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए फतेहाबाद पुलिस ने व्यापक और सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृतव में विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। 17 लोकेशन पर 21 परीक्षा केंद्रों है जिन पर तैनात किए गए बल में लगभग 492 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 11 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। ड्यूटी पर तैनात बलों में 2 डीएसपी, 4 निरीक्षक, 20 उप निरीक्षक, 40 सहायक उप निरीक्षक, 46 हेड कांस्टेबल, 124 कांस्टेबल, 136 यातायात पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 40 वाहनों के साथ 120 पुलिसकर्मी शहर में गश्त पर तैनात रहेंगे। पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को शाम 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक, टीजीटी परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 से 12:30 बजे तक व पीआरटी परीक्षा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक होगी।सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश- सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।- परीक्षा केंद्र की 500 मीटर परिधि में हथियारों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।- 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।- कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रखे जाएंगे।- परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णत: वर्जित रहेगी।- ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।

निगरानी और साइबर सतर्कतास्नैचिंग, चोरी, या डमी कैंडिडेट्स जैसे मामलों की रोकथाम के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है। साइबर सेल और तकनीकी निगरानी इकाई को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी सॉल्वर गैंग या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के दुरुपयोग को रोका जा सके। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की सख्त चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। स्थानीय होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस आदि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने की अनुमति न दें। परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा