सीएम योगी ने विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को दी अग्रिम जन्मदिन की बधाई
आशीर्वाद लेते


प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समीक्षा बैठक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में आए थे। उन्हाेंने सांसद, विधायक व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे कटरा श्री रामलीला मैदान में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। उस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, दिलीप चतुर्वेदी, विजय पटेल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र