हाथियों के आतंक से क्षतिग्रस्त 23 परिवारों को मिला 26 लाख से अधिक का मुआवजा
हाथियों के आतंक से क्षतिग्रस्त 23 परिवारों को मिला 26 लाख से अधिक का मुआवजा, विधायक ने की वितरित


पश्चिम सिंहभूम, 28 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला में हालिया हाथी हमलों से प्रभावित आनंदपुर प्रखंड के 23 ग्रामीण परिवारों को सोमवार को मुआवजा राहत राशि प्रदान की गई। कुल 26 लाख 64 हजार 280 रुपये की यह राशि एक समारोह के दौरान विधायक जगत माझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से पीड़ितों के बीच वितरित की। कार्यक्रम आनंदपुर डाक बंगला परिसर में आयोजित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आनंदपुर प्रखंड के गोंदपुर, बुरुइन्चिंडा, रूंगीकोचा, बटमा, लोरपोंडा, ठियाटांगर, गुड़गांव, सतबमड़ी और गीतिउली सहित कई गांवों में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था। फसलें बर्बाद हुईं, मकानों को नुकसान पहुंचा और गीतिउली गांव की वृद्ध महिला बुधनी सोलंकी की हाथियों के कुचलने से मौत हो गई।

प्रभावित परिवारों ने आनंदपुर वन क्षेत्र कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन जमा किए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा जांच कर पात्र लाभुकों को क्षतिपूर्ति की स्वीकृति दी गई।

इस अवसर पर विधायक जगत मांझी ने कहा कि वन्यजीवों से होने वाली क्षति पर राज्य सरकार की ओर से सहायता की व्यवस्था है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक या जीव-जंतुओं से जुड़ी दुर्घटना की स्थिति में संबंधित विभाग को समय रहते सूचित करें और तय प्रक्रिया अपनाएं, जिससे उन्हें शीघ्र राहत मिल सके।

विधायक ने यह भी जानकारी दी कि हाथी हमलों के अलावा बिजली गिरना, आगजनी, डूबने जैसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं में भी सरकार की ओर से मुआवजा उपलब्ध कराया जाता है, यदि समय पर सूचना दी जाए।

मौके पर आनंदपुर के रेंजर तरुण कुमार सिंह, फॉरेस्टर आलोक तुबीद, झामुमो नेता संजीव गंताइत, राजू सिंह, पिंटू जैन, आशीष गंताइत सहित वन विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक