Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमिश्क/पेरिस, 26 जुलाई (हि.स.)। सीरिया और इजराइल के अधिकारियों ने हालिया सुरक्षा तनाव को लेकर फ्रांस की राजधानी पेरिस में अमेरिकी मध्यस्थता में गोपनीय वार्ता की। यह बैठक विशेष रूप से दक्षिणी सीरिया के द्रूज-बहुल शहर सुवैदा में हो रही हिंसा और बढ़ते साम्प्रदायिक संघर्ष की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी।
एक वरिष्ठ सीरियाई अधिकारी ने पुष्टि की कि वार्ता के दौरान सीरियाई प्रतिनिधिमंडल ने देश की संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर स्पष्ट और कठोर रुख अपनाया। उन्होंने कहा, सुवैदा और वहां की जनता सीरिया का अभिन्न हिस्सा हैं, और समाज के किसी भी वर्ग का उपयोग विभाजनकारी एजेंडे के लिए बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हाल ही में इजराइल ने दमिश्क स्थित सरकारी प्रतिष्ठानों और सुवैदा प्रांत में सीरियाई सैनिकों पर हमले किए थे। इजराइल ने सीरियाई सेना को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह द्रूज समुदाय को निशाना न बनाए। इस हस्तक्षेप ने क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया।
सीरियाई अधिकारी ने बताया कि सीरिया ने इस तनावपूर्ण स्थिति के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि इजराइली बल उन क्षेत्रों से तुरंत हटें, जहां वे हालिया अशांति के दौरान आगे बढ़े हैं।
सीरिया की सरकारी समाचार चैनल 'इखबरिया टीवी' ने एक कूटनीतिक सूत्र के हवाले से बताया कि पेरिस में हुई यह वार्ता किसी अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन सभी पक्षों ने स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय