Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर/सुकमा,26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए। घटनास्थल से चार माओवादियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान के दौरान आज शाम से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 04 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही इंसास/एसएलआर राइफलों सहित कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसकी विस्तृत जानकारी आपरेशन के बाद दी
जाएगी।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर