Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 26 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश राजद के नव मनोनीत प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री सत्यनन्द भोगता ने पटना जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव मुलाकात की आशिर्वाद लिया।
मौके पर लालू प्रसाद ने उनसे पार्टी में सभी को साथ लेकर चलने और संगठन को पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने का निर्देश दिया।
वहीं भोगता ने बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की और मार्गदशन लिया।
मौके पर भोक्ता ने पार्टी के सभी वरीय नेताओं के प्रति अभार जताते हुए कहा कि वे संगठन से मिली जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निवर्हन करेंगे। साथ ही उन्होंने पार्टी के संगठन को भी मजबूत करने और जनहित में हमेशा काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
मौके पर प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार और डॉ अरुण यादव भी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak