ड्रूज समुदाय की रक्षा के लिए कार्रवाई जारी रखेगा इजराइल: रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज
इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने द्रूज आध्यात्मिक नेता से की मुलाकात


तेल अवीव/दमिश्क, 26 जुलाई (हि.स.)। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि इजराइल सीरिया में ड्रूज समुदाय की रक्षा के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। उन्होंने यह बयान शनिवार को ड्रूजों के आध्यात्मिक नेता शेख मुवाफक तारीफ से मुलाकात के बाद दिया।

कैट्ज ने कहा कि हम इजराइल के भीतर अपने ड्रूज भाइयों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और उनके सीरियाई भाइयों की रक्षा के लिए भी कार्रवाई करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल सीरिया के ड्रूज समुदाय को तत्काल चिकित्सा और मानवीय सहायता मुहैया करवा रहा है।

यह बयान ऐसे समय आया है जब दक्षिणी सीरिया के सुवैदा क्षेत्र में हाल ही में द्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी व जनजातीय बलों के बीच टकराव हुआ। इन घटनाओं के बाद इजराइल ने सीरियाई सेना के खिलाफ सैन्य हस्तक्षेप किया है और दमिश्क में सरकारी ठिकानों पर हमले किए हैं।

वहीं, सीरिया की नई सरकार ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि वह इजराइल से टकराव नहीं चाहती। इसके बावजूद, पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन के बाद से इजराइली सेना लगातार सीरिया पर हवाई हमले कर रही है और गोलान हाइट्स से आगे तक सैन्य कार्रवाई कर रही है।

इन हमलों के बावजूद सीरिया ने अब तक कोई जवाबी सैन्य कार्रवाई नहीं की है, जिससे क्षेत्रीय असंतुलन और तनाव की स्थिति बनी हुई है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय