Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने शनिवार को कहा कि बिहार चुनाव में विपक्षी मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की साजिश रची जा रही है, चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बना हुआ है। उन्होंने कहा कि संसद चलाने की जिम्मेदारी अकेले प्रतिपक्ष की नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी की भी है।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शनिवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सपा कार्यालय पर आयोजित आरक्षण दिवस और संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि बिहार में विपक्षी मतदाताओं को पूछा जा रहा कि उनके पिता का जन्म कब हुआ था, जबकि हमें अपने ही जन्म के बारे में नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में विपक्षी वोटर्स को मताधिकार से रोकने की कोशिश की जा रही है, चुनाव आयोग भाजपा की कठपुतली बन हुआ है।
सपा सांसद ने सीडीएस अनिल चौहान के ऑपरेशन सिंदूर जारी है' के बयान पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेना जीती है, मोदी हारे हैं। सेना के शौर्य को आपने ट्रम्प के दबाव में रोका। सेनाओं को मैं सलाम करता हूं। उन्होंने संसद की कार्यवाही रोकने पर कहा कि संसद में गतिरोध हुआ, लेकिन संसद चलाने की जिम्मेदारी अकेले प्रतिपक्ष की नहीं है, सत्तारूढ़ पार्टी की भी है। जब जनता से जुड़े सवालों पर सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं होता, तो प्रतिपक्ष की मजबूरी हो जाती है।
धर्मपरिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा, हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों को समझना चाहिए कि जब तक हिन्दू धर्म में विषमता रहेगी, समता का भाव नहीं आएगा। अगर छुआछूत का दौर जारी रहा, तो धर्मपरिवर्तन करने से कोई रोक नहीं सकता।
सपा सांसद ने बृजेश पाठक द्वारा अखिलेश यादव को दिशाहीन कहे जाने पर कहा कि मैं ब्रजेश पाठक की बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सकता हूं। अखिलेश यादव अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं और हमें फख्र है कि वे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद होने के सवाल पर उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्कूल बंद कर रही है, लेकिन शराब की दुकानें खोल रही है। 26 हजार स्कूल बंद किये जा रहे हैं।
इस मौके पर सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़