जहरीले सांप के काटने से पीएसी जवान की मौत
निरीक्षण पुलिस


- मणि पर्वत मेला ड्यूटी में तैनात थे जवान

अयोध्या, 26 जुलाई (हि.स.)। रामनगरी में तैनात पीएसी जवान राविन सिंह की जहरीले सांप के काटने से शनिवार को मौत हो गई। मणि पर्वत मेला ड्यूटी में तैनात पीएसी जवान के मच्छरदानी में सोते समय सांप ने उन्हें काट लिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीएसी जवान राविन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष, पुत्र करनपाल सिंह संभल के रहने वाले थे। सांप के काटने के बाद उन्होंने सांप को मारकर कैंप में अन्य साथियों को सूचना दी। साथी जवानों ने उन्हें श्रीराम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरानमृत्यु हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय