Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 26 जुलाई (हि.स.)। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित ग्वालियर में रिक्त अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को सम्पन्न कराई गई। राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल के दिशा-निर्देशों के तहत रिटर्निंग अधिकारी एवं अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता केडी सिंह ने निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। अध्यक्ष पद पर अतुल अधौलिया व उपाध्यक्ष पद पर रचना सोलंकी निर्वाचित घोषित की गई।
रिटर्निंग अधिकारी केडी सिंह ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र सौंपे। निर्वाचन की कार्यवाही गोविंदपुरी ग्वालियर स्थित नागरिक सहकारी बैंक परिसर में सम्पन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर