Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--केपी इंटर कालेज के प्रबंधक ने दिखाई दरियादिली
हमीरपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में करीब दो माह 10 दिन से भटक रहे तेलंगाना के एक युवक को सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता ने शनिवार को उसके माता-पिता से मिलवाकर वापस उसके गांव भिजवाया है। युवक को लेने के लिए उसके मां और भाई आए हुए थे। लम्बे समय के बाद जब मां बेटे मिले तो दोनों के आंखों से आंसू छलक पड़े।
केपी इंटर कॉलेज सुमेरपुर के प्रबंधक राजेश शिवहरे ने बताया कि बीते 24 जुलाई को तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जनपद के सिकंदराबाद का रहने वाला जी.कुमार भटक कर उनके विद्यालय आ पहुंचा। जब उससे बातचीत की तो उसने बताया कि वह भटक गया है। इस पर विद्यालय प्रबंधक ने हैदराबाद में रहने वाली अपनी बेटी से बात की और भटके हुए युवक की वहां के भाषा जानने वाले लोगों से बात कराई। तब उसकी बात समझ में आई और फोन नंबर मिल सका। उन्होंने युवक के मां से बात की और उसके कस्बे में होने की बात बताई।
बेटे की सूचना मिलने पर उसे लेने के लिए मां नरसिम्हा, चाची रेणुका, भाई जी.ज्ञानेश्वर दोस्त हनीफ व रफी शुक्रवार की शाम कस्बे पहुंचे और शनिवार को अपने भटके हुए बेटे को लेकर वापस अपने गांव लौट गए। मां ने बताया कि दो माह 10 दिन पहले बेटा नाराज होकर घर से चला आया था। उन्होंने बहुत तलाश की थी। लेकिन कुछ पता ही नहीं चल रहा था। लेकिन इस विद्यालय के प्रबंधक ने बेटे शरण देकर सराहनीय कार्य किया है और उनकी वजह उसका बेटा उसे वापस मिल गया। सभी लोग दोपहर में बस से झांसी के लिए रवाना हो गए और झांसी से अपने राज्य तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा