बीटीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित
बीटीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित


कोकराझार (असम), 25 जुलाई (हि.स.)। कोकराझार जिला प्रशासन द्वारा बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची आधिकारिक रूप से प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची 1 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के संदर्भ में तैयार की गई है और अब जन निरीक्षण के लिए खुली है।

12 बीटीसी निर्वाचन क्षेत्रों— पर्वतझोरा (अनुसूचित जनजाति), गुमा (सामान्य), श्रीरामपुर (गैर-जनजातीय), जामदुआर (अनुसूचित जनजाति), सराइबील (अनुसूचित जनजाति), कछुगांव (अनुसूचित जनजाति), फकीराग्राम (गैर-जनजातीय), डोटमा (अनुसूचित जनजाति), बनरगांव (अनुसूचित जनजाति), देबर्गांव (अनुसूचित जनजाति), बाउखुंगरी (अनुसूचित जनजाति), और सालाकाटी (अनुसूचित जनजाति) — के लिए प्रारूप सूची का निरीक्षण किया जा सकता है।

नागरिक इन प्रारंभिक सूचियों का निरीक्षण कोकराझार के जिला उपायुक्त कार्यालय, उपविभागीय अधिकारी (सिविल), गोस्साईगांव व पर्वतझोरा, और कोकराझार, डोटमा, भौरागुड़ी, गोसाईगांव तथा बागरिबाड़ी के सर्किल अधिकारी कार्यालयों में कर सकते हैं। इसके अलावा यह सूची ऑनलाइन भी OERMS पोर्टल https://ermssec.assam.gov.in पर उपलब्ध है।

प्रारंभिक मतदाता सूची 22 जुलाई, 2025 को प्रकाशित की गई थी। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने विवरण की जांच करें और निर्धारित प्रारूप (फॉर्म ए, बी या सी) में दावा या आपत्ति संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करें। यदि नाम सूची में नहीं है तो फॉर्म ए भरें, नाम हटाने या आपत्ति के लिए फॉर्म बी, और विवरण में सुधार के लिए फॉर्म सी भरें। ये फॉर्म 5 अगस्त, 2025 तक कोकराझार के डीसी कार्यालय के निर्वाचन शाखा, गोस्साईगांव के एसडीओ (सिविल) कार्यालय और पर्वतझोरा के एसडीओ (सिविल) कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

उपरोक्त सभी फॉर्म जिले के सभी राजस्व सर्किल कार्यालयों, जिला उपायुक्त कार्यालय की निर्वाचन शाखा तथा दोनों एसडीओ (सिविल) कार्यालयों (गोसाईगांव और पर्वतझोरा) में उपलब्ध हैं।

दावा एवं आपत्ति निपटान की अंतिम तिथि 11 अगस्त, निर्धारित की गई है। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची 13 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी पात्र मतदाताओं से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी कर मतदाता सूची की शुद्धता और पूर्णता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा