Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 25 जुलाई (हि.स.)। नगरोटा बगवां के पूर्व भाजपा विधायक अरुण कुमार कूका ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा विधायक की शह पर एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार की जेसीबी को अवैध खनन करते पकड़ा गया है लेकिन खनन विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नही की है।
उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार ने बरसात में खनन पर प्रतिबंध लगाया है वहीं दूसरी तरफ अवैध खनन जारी है। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकदार की जेसीबी को घोड़ब पंचायत के लोगों ने जोगल खड्ड पर अवैध खनन करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन फिर भी खनन विभाग खामोश बैठा है।
पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि खनन का रेता बजरी गांधी मैदान में विधायक के कहने पर बिछाया जा रहा है जिससे इस मैदान की हरियाली को खत्म करके कंकरीट में बदला दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कारण बच्चों के खेलने के एक मात्र मैदान के स्वरूप को बदलने का कार्य किया जा रहा है।
कूका ने कहा कि यदि कोई आम आदमी अवैध खनन करता है तो उनसे खनन विभाग जेसीबी के 50 हजार, टिप्पर का 25 हजार तथा ट्रेक्टर से 5 हजार रूपये वसूल करता है। लेकिन पिछले कल जब घोड़ब पंचायत में लोगों नें अवैध खनन का विरोध किया और पुलिस को बुला कर खनन को रुकवाया तो भी विभाग कार्यवाही करने नहीं पहुंचा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार तहसील बड़ोह के तहत जंदराह में भी बार बार रोकने के बावजूद अवैध खनन अभी तक जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया