Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य और मीडिया पैनलिस्ट धीरज दुबे ने रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) के द्वितीय दीक्षांत समारोह में पूर्व सीएम रघुवर दास को डॉक्टरेट की मानद उपाधि देने पर सवाल उठाया है।
दुबे ने रघुवर के सम्मान पर ऐतराज जताते हुए शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मानद उपाधि जैसी प्रतिष्ठित सम्मान केवल उन व्यक्तियों को दी जानी चाहिए, जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, विज्ञान या कला के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो। यदि ऐसे सम्मान राजनीतिक समीकरणों या आपसी संबंधों के आधार पर दिया जाने लगा, तो इससे शिक्षा संस्थानों की साख और उपाधियों की गरिमा प्रभावित होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि शैक्षणिक संस्थानों को राजनीतिक दबावों से दूर रहते हुए पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर कार्य करना चाहिए। दुबे ने आरसीयू पर यह भी आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान छात्रों से लिए गए मूल प्रमाण पत्रों को फीस के कारण वापस नहीं करना कई विद्यार्थियों के भविष्य के लिए चुनौती बन रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar