छत्तीसगढ़ के सुकमा में चार नक्सली गिरफ्तार, टिफिन बम बरामद
सुकमा : पुलिस ने चार नक्सलियों को टिफिन बम के साथ किया गिरफ्तार


सुकमा, 25 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सक्रिय जगरगुण्डा एरिया कमेटी के 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली बीते 29 जून को कैम्प बेदरे के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 01 नग टिफिन बम बरामद किया गया।

इस संबंध में शुक्रवार को सुकमा पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुप्त सूचना पर बीते 23 जुलाई को थाना जगरगुण्डा से एसडीओपी तोमेश वर्मा, एवं कैम्प बेदरे से सीआरपीएफ निरीक्षक राम प्रसाद के हमराह जिला बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी केसो ड्यूटी एवं नक्सल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम बोडनगुड़ा, बेदरे एवं आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम बोड़नगुड़ा बेदरे को घेराबंदी कर थाना जगरगुण्डा के प्रकरण में फरार चल रहे जगरगुण्डा एरिया कमेटी के सक्रिय 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों में तामु जोगा (मिलिशिया सदस्य) 25 वर्ष निवासी बोड़नगुड़ा, बेदरे जिला सुकमा, पुनेम बुधरा (मिलिशिया सदस्य) 24 वर्ष निवासी बोड़नगुड़ा, बेदरे जिला सुकमा, मड़कम भीमा (मिलिशिया सदस्य) 23 वर्ष निवासी बोड़नगुड़ा, बेदरे जिला सुकमा एवं मिड़ियम आयतु(मिलिशिया सदस्य) 24 वर्ष निवासी बोड़नगुड़ा, बेदरे जिला सुकमा नक्सलियों में शामिल हैं । पकड़े गये सभी नक्सली थाना जगरगुण्डा के कैम्प बेदरे के पास सुरक्षाबलोें को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल हैं।

घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में मामला दर्ज है। उक्त आरोपितों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 जुलाई को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। उक्त घटना में संलिप्ता अन्य नक्सली आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर