Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में रांची की चुटिया थाना पुलिस ने बिजली विभाग के पावर हाउस से तार स्क्रैप चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा है। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रांची पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान गुड्डू होरो, रोहित कुमार, विवेक थापा, दीपक महली,पवन यादव, रॉकी नायक और आर्यन मुंडा के रूप में हुई है। एक नाबालिग का (हिरासत में लिया गया है)निरुद्ध किया गया है। इनमें से गुड्डू होरो और एक अन्य आरोपित का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए गए चालीस बंडल स्क्रैप तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए है।
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वर्ता में बताया कि गत चार जुलाई को चुटिया के बिजली विभाग के पॉवर हाउस से तार स्क्रैप चोरी कर ली गयी थी। मामले को गंभीरता को देखते हुए सिटी डीएसपी केवी रामण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में आठ लोगों को पकड़ा और चोरी के सामान बरामद किये। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि स्थानीय तौर पर ये लोग संगठित गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते थे। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे