Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के भोगपुर गांव के एक तालाब में शुक्रवार सुबह एक मगरमच्छ का शव पाया गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ के शव को कब्जे में लेकर चिड़ियापुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में मगरमच्छ की मौत करंट लगने से होने की आशंका जताई जा रही है।
लक्सर रेंज के सेक्शन अधिकारी अनीश सैनी ने बताया कि तालाब के पास एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आशंका है कि अर्थिंग के चलते पानी में करंट आया होगा, जिससे मगरमच्छ की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की और आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग तालाब के आसपास जाने से कतरा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला