Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंपावत, 25 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए चंपावत पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत एवं टनकपुर के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना तामली अंतर्गत मंच चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान एक बोलेरो टैक्स से कुल 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वाहन में 144 बोतलें और 192 क्वार्टर शराब पाई गई।
पुलिस ने मौके से नीरज सिंह पुत्र जगत सिंह (26 वर्ष), निवासी ग्राम रमेला, थाना तामली को गिरफ्तार किया।।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पंचायत चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शराब वितरण हेतु इसे ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पूरे अभियान में उप निरीक्षक ललित पांडेय,अवर निरीक्षक मनोहर सिंह रावत,हेड कांस्टेबल ललित जोशी
महिला हेड कांस्टेबल कृष्णा,कांस्टेबल कैलाश सिंह, मोहन सिंह, पीआरडी जवान दिलेराम जोशी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी