Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 25 जुलाई (हि.स.)। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी का पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर स्वागत किया। वहीं पर उनका घोराव कर गो बैक के नारे भी लगाए।
गौर तलब है कि जयराम ठाकुर और जगत सिंह नेगी के बीच आपस में छत्तीस का आंकड़ा है, पूर्व की भाजपा सरकार के समय में जयराम ठाकुर और जगत सिंह नेगी के बीच विधानसभा सत्र के दौरान तिखी नोंक-झोंक होती रही है। वहीं पर जगत सिंह नेगी कई बार जयराम के खिलाफ भी बयानबाजी करते रहते हैं। हाल ही आपदा के दौरान केंद्रीय मदद को लेकर भी जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर पर तंज कसा था। जिससे खफा होकर सराज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बागवानी मंत्री के खिलाफ प्रर्शन कर नारेबाजी की।
शुक्रवार को जगत सिंह नेगी ने सराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की कृषि व बागवानी फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन बागवानी, कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे। खेती योग्य व बागवानी भूमि को हुए नुकसान पर मिलने वाले मुआवजे में भी प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 के राहत पैकेज के तहत बढ़ोतरी की है। इसके अतिरिक्त पशु धन को हानि पर भी मुआवजा राशि बढ़ाई गई है।
बागवानी मंत्री ने कहा कि नौणी यूनिवर्सिटी के तहत थुनाग में चल रहे बागवानी कालेज को सुंदरनगर के बजाय साथ लगते नाचन क्षेत्र में शुरू करने की संभावनाएं तलाशी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत से सरकारी भवन हैं, उनमें से कहां कालेज की कक्षाएं चल सकती है, इस बात की संभावनाएं तलाशी जा रही है। वहीं दूसरी ओर सराज में इसके विरोध में जगत सिंह नेगी के खिलाफ नारेबाजी की गई। लोगों का कहना है कि ये हमारा कालेज है इसे सराज से बाहर नहीं जाने देंगे। यह जनभावनाओं के विरूद्ध है।
भाजपा नेता गुलजारी लाल और अन्य भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आपदा की आड़ में सुक्खू सरकार जयराम ठाकुर की सरकार के समय शुरू किए गए संस्थानों को सराज से बाहर ले जाने की साजिश रच रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा