तामुलपुर में जागरूकता सभा आयोजित
तमुलपुर में जागरूकता सभा।


तमुलपुर में जागरूकता सभा।


तमुलपुर (असम), 25 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के साथ तालमेल रखते हुए सहकारिता विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आज कचुबाड़ी स्थित महाप्रभु श्रीश्रीगोपाल एवं जगन्नाथ थान सत्र के सभागृह में एक जागरूकता सभा आयोजित की गई। सभा की शुरुआत में सहकारिता विभाग की अधिकारी कविता रानी दास ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके बाद जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने कहा, “इस जागरूकता सभा के माध्यम से तामुलपुर में सहकारी समितियों की जो संभावनाएं हैं, वे अत्यंत सशक्त होंगी। विशेषकर भारत-भूटान सीमा से सटे इस जिले में अंतरराष्ट्रीय व्यापार की जो संभावनाएं हैं, हमारी सहकारी समितियां उसे और अधिक मजबूत बना सकती हैं, यह आशा की जा सकती है।”

सहकारी समितियों के माध्यम से क्या-क्या किया जा सकता है, इस विषय पर सरकार की योजनाएं, स्थानीय उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि के जरिए विदेशी व्यापार, बैंकों द्वारा ऋण प्रदान आदि विषयों पर स्थानीय विधायक जलेन दैमारी, बीटीसी के कार्यकारी सदस्य धर्मनारायण दास, पार्षद हेमंत कुमार राभा, पद्मश्री खारबेश्वर बसुमतारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

आज की सभा में नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी उत्पल बेजबरुआ, आईसीएम गुवाहाटी के विशेषज्ञ डॉ. प्रणव बैश्य, रंगिया स्थित एपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधक रणेश्वर बैश्य, सहायक आयुक्त कविता फांछो, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जिले की 11 सहकारी समितियों के साथ-साथ छोटे सहकारी समूहों एवं स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सभा स्थल के परिसर में विभिन्न स्व-सहायता समूहों के सदस्यों ने अपने उत्पादित सामग्रियों की बिक्री हेतु स्टॉल भी लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा