ढाका विमान हादसा: बांग्लादेश पहुंची भारतीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम
ढाका विमान हादसा: बांग्लादेश पहुंची भारतीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम


नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। बांग्लादेश को राजधानी ढाका में हुए विमान हादसे में घायल लोगों का इलाज करने के लिए भारतीय विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों की टीम ढाका पहुंच चुकी है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार रात एक्स पर पोस्ट करके दी।

उन्होंने बताया कि आज शाम (23 जुलाई) को भारत के दो शीर्ष जलने की चोटों के उपचार वाले अस्पतालों (नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल) से दो भारतीय विशेषज्ञों और एक नर्सिंग सहायक की टीम 21 जुलाई को ढाका में हुए विमान दुर्घटना के पीड़ितों के इलाज में मदद के लिए ढाका पहुंची है।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर और नर्स कल सुबह से इन रोगियों का इलाज करने वाले एक निर्दिष्ट अस्पताल में अपना काम शुरू करेंगे। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस त्रासदी के मद्देनजर बांग्लादेश को हर संभव सहायता और समर्थन देने के आश्वासन के बाद हो रही है।

भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे पर मेडिकल टीम का स्वागत किया और बताया कि भारत संकट की इस घड़ी में बांग्लादेश के साथ खड़ा है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज से एक सैन्य विमान टकरा गया था। इस हादसे में 25 बच्चों सहित 31 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा