पायल होटल के मालकिन के साथ मारपीट मामले में दो युवकों ने किया सरेंडर
थाना में सरेंडर करने वाले युवक


रामगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के पास पायल होटल की मालकिन के साथ मारपीट के मामले में बुधवार को दो युवकों ने सरेंडर किया है। रामगढ़ कोर्ट में कांड संख्या 77/ 25 के अभियुक्त रहे आदित्य शरण पिता रविंद्र शरण और कुणाल शरण उर्फ कुमार कुणाल शरण पिता देवेंद्र शरण को रामगढ़ कोर्ट ने सरेंडर करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार होली के दिन कुछ लोगों ने पायल होटल की मालकिन के साथ मारपीट की थी। इस दौरान उनके साथ छेड़खानी भी हुई थी। रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में जांच की और पूरा मामला सत्य पाया। इस कांड के अभियुक्त रहे आदित्य शरण, कुणाल शरण, रविंद्र शरण, विनोद नायक का हाई कोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश