अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार
गिरफ्तार चोरों के साथ एसपी एवं अन्य


गोड्डा, 23 जुलाई (हि.स.)। जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक निधि रानी के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अरोपितों में अजय पासवान, सूरज यादव, लल्लू पासवान और सौरभ कुमार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि गोड्डा जिले सहित अन्य जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक सक्रिय गिरोह इलाके में सक्रिय है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की और इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से सात चोरी के वाहन बरामद किए गए, जिनमें महिंद्रा कंपनी के दो पिकअप वाहन, एक स्कॉर्पियो, टाटा पंच कार , एक अन्य कंपनी की कार और एक मोटरसाइकिल शामिल है। बरामद वाहनों की चोरी बिहार, झारखंड और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों से की गई थी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह वाहन चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और फिर उन वाहनों को अन्य राज्यों में बेच देता था। अपराधियों के खिलाफ गोड्डा, रांची, लोहरदगा, पलामू, गिरिडीह, धनबाद, तथा खोरीमहुआ जिलों में 27 मामले में प्राथमिकी दर्ज है।

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम की सराहना की है और बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मेहरमा, इंस्पेक्टर गोड्डा, तकनीकी सेल, वाहन चेकिंग टीम शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार