नेपाल भारत के बीच 9 साल बाद गृह सचिव स्तरीय वार्ता संपन्न
नेपाल भारत के बीच गृह सचिव स्तरीय बैठक संपन्न


काठमांडू, 23 जुलाई (हि.स.)। भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता बुधवार को भारतीय राजधानी दिल्ली में संपन्न हुई। नौ वर्ष के बाद गृह सचिव स्तरीय बैठक हुई है।

नेपाल के गृह मंत्रालय ने बताया कि वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच समग्र द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग और सीमा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा इस सहयोग को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने पर सहमति बनी।

वार्ता में सीमा स्तंभों की सुरक्षा, सीमा पार आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, जिला समन्वय समितियों के कामकाज, एकीकृत जांच चौकियों, सड़क और रेल नेटवर्क जैसे सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सुरक्षा से संबंधित एजेंसियों के सशक्तिकरण पर गहन चर्चा हुई।

इस बैठक के बाद दोनों पक्षों के द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि 'आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर समझौता ज्ञापन' का मसौदा अंतिम चरण में पहुंच गया है और वे संशोधित प्रत्यर्पण संधि को शीघ्र पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए।

नौ वर्षों के बाद हुई द्विपक्षीय वार्ता में अगली गृह सचिव स्तर की बैठक नेपाल में आपसी सहमति से तय की जाने वाली तिथि पर आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के गृह सचिव गोविंद मोहन ने किया, और नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल सरकार के गृह सचिव गोकर्ण मणि दुवाडी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास