Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
कानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत दम्पत्ति के बीच हुए विवाद के बाद पति ने बुधवार को ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
खाड़ा मऊ थाना पुरवा निवासी लवकुश (30) किसान था। घर मे पत्नी मोनी, बेटा यश और बेटी सोनाली के साथ रहता था। दो दिन पहले पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार की रात पत्नी मोनी ने 112 डायल कर पुलिस बुला ली, लेकिन मौके पर लवकुश नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने सुबह थाने आकर मिलने की बात बोलकर वापस लौट गई।
इसी बीच बुधवार को मोनी ने सारी बातें कन्नौज स्थित अपने मायके में बताई। इस पर उसकी मां शकुंतला और भाई वीरू सिंह अरौल स्थित बेटी के ससुराल पहुंच गए। दोपहर के समय जब मोनी अपनी मां और भाई के साथ थाने जा रही थी। तभी मकनपुर तिराहे के पास लवकुश ने तीनों को बात करने और थाने न जाने के लिए रोका लेकिन उन्होंने उसकी एक न मानी।
ऐसे में लवकुश ने मकनपुर जा रहे ट्रक के आगे छलांग लगा दी। जिससे वह ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि ट्रक चालक ने ब्रेक मारने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना वहीं पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि युवक की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप