कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकाेर्ट


प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजियाबाद की स्पेशल कोर्ट सीबीआई में चल रहे मुकदमे में जारी गैर जमानती वारंट को रद्द करने की मांग में दाखिल कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की याचिका खारिज कर दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गाजियाबाद की स्पेशल कोर्ट सीबीआई में चार्जशीट दाखिल की है। स्पेशल कोर्ट ने इसी मामले में इमरान मसूद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इमरान मसूद ने गैर जमानती वारंट को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे