(अपडेट)आज नहीं खुलेंगे बीसलपुर बांध के गेट, ईसरदा बांध में पहली बार होगा जल संग्रहण
आज नहीं खुलेंगे बीसलपुर बांध के गेट, ईसरदा बांध में पहली बार होगा जल संग्रहण


अजमेर, 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को खोले जाने वाले बीसलपुर बांध के गेट अब फिलहाल नहीं खोले जाएंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत का प्रस्तावित दौरा भी स्थगित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार जलग्रहण क्षेत्रों में वर्षा की तीव्रता कम हो गई है, जिससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी धीमी पड़ गई है। फिलहाल बांध का जलस्तर 315.33 आरएल मीटर है, जो ओवरफ्लो स्तर 315.50 आरएल मीटर से 17 सेंटीमीटर कम है।

बांध प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जैसे ही जलस्तर ओवरफ्लो स्तर तक पहुंचेगा, तब गेट खोलने का निर्णय लिया जाएगा। खारी, डाई और बनास नदियों से पानी की आवक भी फिलहाल मंद पड़ी है। पिछले वर्ष 6 सितंबर को बांध ओवरफ्लो हुआ था, जबकि इस बार जुलाई माह में ही बांध का जलस्तर रिकार्ड स्तर पर पहुंच रहा है।

बीसलपुर बांध की स्थिति को देखते हुए बनास नदी के दोनों किनारों पर बसे 54 गांवों को सतर्क कर दिया गया है। बीसलपुर परियोजना प्रबंधन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहें, पशु अथवा वाहन को नदी में प्रवेश न दें और रपटों पर अनावश्यक आवाजाही से बचें।

बीसलपुर बांध के ओवरफ्लो का इस बार विशेष महत्व है, क्योंकि अतिरिक्त जल पहली बार करीब 90 किलोमीटर दूर टोंक जिले के बनेठा गांव स्थित ईसरदा बांध में संग्रहित किया जाएगा। यह बांध बीसलपुर के डाउनस्ट्रीम में राम जल सेतु परियोजना के तहत निर्मित हुआ है। जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर (जनरल) भुवन भास्कर ने बताया कि 30 जुलाई से ईसरदा बांध में जल संग्रहण शुरू होगा। इससे पूर्व यदि बीसलपुर से पानी छोड़ा गया, तो उसे व्यर्थ बहाना पड़ेगा।

ईसरदा बांध से दौसा जिले के एक हजार से अधिक गांवों एवं सवाई माधोपुर जिले के 177 गांवों को पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इसे राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष