हथियार सप्लायर गिरफ्तार, बजरी विवाद में किए थे फायर
चित्तौड़गढ़ शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में प्रयुक्त हथियार सप्लायर गिरफ्तार।


चित्तौड़गढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना इलाके में उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर गत एक जून को बजरी विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। बजरी विवाद में फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी थी। इस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय जिन्दा कारतूस सप्लाई करने वाले आरोपी हरियाणा के कुलदीप उर्फ ठाकुर को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। वहीं मुख्य आरोपित अब भी फरार है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत एक जून की रात को अजयराज सिंह नामक युवक पर होटल में खाना खाते समय आरोपियों ने घेर कर उस पर फायरिंग की। अजयराज सिंह के सीने में एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। आरोपियों ने होटल पर खड़ी दो कारों में भी आग लगा दी थी। मामले को लेकर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले के थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ, सदर चित्तौड़गढ़, राशमी, गंगरार, विजयपुर, भदेसर एवं प्रभारी साईबर सेल चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में विभिन्न टीमो का गठन किया था। हत्या के मामले में पुलिस पहले कुल 11 आरोपियों हर्षवर्धनसिंह राजपूत, मनोज चौधरी, बद्री जाट, सुरेन्द्र सिंह उर्फ शेरु राजपूत, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, सखी मोहम्मद उर्फ सलीम, कुलदीपसिंह राणावत, किशनलाल जाट, विक्रमसिंह राजपुत, कमल सिंह राजपुत, भवानी सिंह उर्फ बंटी राजपुत को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अजयराजसिंह की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हर्षवर्धन सिंह राजपूत से बरामद किए थे। इसे यह हथियार हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिला हाल जयपुर के बिंदायका थानांतर्गत रामसर धानक्या निवासी कुलदीप उर्फ ठाकुर पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत को नामजद क्या था। इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कुलदीप उर्फ ठाकुर से अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। बजरी विवाद में हुई इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपित ईश्वरसिंह डेट व भैरू झूंपड़ा की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल