Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वन विभाग के अधिकारी के पास मिले 115 भूखंड, बहुमंजिला इमारत और फार्म हाऊस डीएफओ का दाे साै ग्राम साेना व दस लाख नकद सहित बैंक जमा राशि की गई जब्त
भुवनेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.) । ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने आज केएल डिवीजन, क्योंझर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) नित्यनंद नायक को उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने डीएफओ के ठिकानाें से दाे साै ग्राम साेना व दस लाख नकद सहित बैंक जमा राशि और दाे काराें काे भी जब्त किया है।
ओडिशा फॉरेस्ट सर्विस (ओएफएस-I) के वरिष्ठ अधिकारी नायक के खिलाफ पिछले दो दिनों से चल रहे तलाशी अभियान के दौरान उनके पास बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का होने खुलासा हुआ। विजिलैंस विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस अधिकारियों ने नायक के पास 115 मूल्यवान भूखंड, अनुगुल जिले में नौ हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बना एक बहुमंजिला भवन और छेंडिपदा (अनुगुल) में लगभग 1.5 एकड़ में फैला एक भव्य फार्महाउस मिला है। फार्महाउस में 1,432 वर्ग फुट का आउट हाउस, 314 वर्ग फुट का एक अन्य निर्माण, दो बोरवेल, एक कुआं, लगभग 30 लाख की लागत से खुदवाया गया एक बड़ा तालाब और सैकड़ों नारियल, केला एवं आम के पेड़ लगे हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने नायक के पास से 200 ग्राम सोना, 10.25 लाख नकद, 50.38 लाख से अधिक के बैंक जमा और दो चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
विजिलेंस के अनुसार, नायक ने शुरू में फार्महाउस की जानकारी छिपाई थी। हालांकि, विजिलेंस टीम को क्योंझर स्थित उनके आवास की तलाशी के दौरान एक डायरी मिली, जिसमें फार्महाउस के निर्माण और खर्चों से संबंधित विस्तृत विवरण दर्ज था। इसी आधार पर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक दूसरी टीम ने फार्महाउस की पहचान कर उसका मूल्यांकन शुरू किया। इस संबंध में बालासोर विजिलेंस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद ओडिशा फॉरेस्ट सर्विस (ओएफएस-I) के वरिष्ठ अधिकारी नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो