22 से 25 जुलाई तक जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी
22 से 25 जुलाई तक जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी


जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग ने 22 से 25 जुलाई तक जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 22 और 23 जुलाई को जम्मू संभाग में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ तेज़ हवाएँ चलेंगी, साथ ही कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश और भारी से बहुत भारी बारिश भी होगी।

24 जुलाई को मौसम सामान्यत बादल छाए रहने और कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर दोनों जगहों पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है।

उन्होंने आगे बताया कि 25 से 27 जुलाई तक मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 28 से 30 जुलाई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

एक एडवाइजरी में विभाग ने कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने भूस्खलन, पत्थर गिरने जलाशयों में जल स्तर बढ़ने और कुछ निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई है। अधिकारी ने आगे कहा कि किसानों को 22 से 24 जुलाई तक कृषि कार्य स्थगित रखने की सलाह दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता