Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वॉशिंगटन, 22 जुलाई (हि.स.)। यूरोपीय संघ के रक्षा प्रमुख ने सोमवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की हालिया यूक्रेन समर्थक टिप्पणियां रूस के खिलाफ सहयोग के लिए एक नया अवसर प्रस्तुत करती हैं।
यूरोपीय रक्षा और अंतरिक्ष आयुक्त एंड्रियस कुबिलियस, जो इस समय अमेरिका दौरे पर हैं, ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन को समर्थन देने के लिए एक नया द्वार खोलता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में घोषणा की थी कि यदि पुतिन 50 दिनों के भीतर युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता नहीं करते, तो वह रूस पर कड़े टैरिफ (आर्थिक प्रतिबंध) लगाएंगे।
कुबिलियस का यह दौरा अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच रक्षा सहयोग और यूक्रेन को समर्थन को लेकर वार्ताओं का हिस्सा है। उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर यूरोपीय रक्षा रणनीति और यूक्रेन में जारी संघर्ष के समाधान के लिए संभावित कदमों पर चर्चा की।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय