एम्स अस्पताल के बाहर से नगर निगम और पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
jodhpur


जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। शहर में यातयात व्यवस्था में बाधक बने अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन के चलते कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए आज यातायात पुलिस और नगर निगम दक्षिण ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एम्स चिकित्सालय के आसपास के एरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हल्का विरोध हुआ मगर बाद में शांत कर दिया गया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में 42 नो पार्किं ग स्थलों को चिहिन्त कर कार्रवाई की गई। साथ ही 11 क्रेन लिफ्टिंग कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

डीसीपी यातयात शाहीन सी के निर्देश पर एडीसीपी यातायात दुर्गाराम, ट्राफिक एसीपी प्रदीप गोयल और टेंगों इंचार्ज सुनीत गढ़वाल ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमणों को हटवाया। नगर निगम दक्षिण का दस्ता भी साथ रहा और सामान के जब्ती की कार्रवाई की गई। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 42 नो पार्कि ंग स्थलों को चयनित किया गया था। के्र न की मदद से 11 अतिक्रमण हटाए गए।

गौरतलब है कि एम्स अस्पताल के बाहर अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था काफी शिथिल हो रखी थी जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश