Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 16 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम करेड़ी के नजदीक चलती बाइक में अचानक आग लग गई,बढ़ती लपटों को देख बाइक चालक सहित उसकी मां ने कूदकर अपनी जान बचाई, आगजनि में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।घटना के कुछ देर बाद क्षतिग्रस्त बाइक से एक अन्य बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। घटना मंगलवार रात की है, जिसका बुधवार को वीडियो वायरल हुआ।
बताया गया है कि ग्राम बखेड़ निवासी मुकेश दांगी अपनी मां के साथ बाइक से गांव तरफ जा रहा था तभी करेड़ी गांव के नजदीक उसकी बाइक में अचानक आग लग गई, बढ़ती लपटों को देखकर बाइक चालक मुकेश दांगी और उसकी मां ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के कुछ देर ग्राम रामपुरिया निवासी गोपाल जायसवाल अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव तरफ जा रहे थे तभी क्षतिग्रस्त बाइक से उनकी बाइक टकरा गई, हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी को गंभीर चोटें लगी, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। बाइक में आग किन कारणों के चलते लगी, इसका वास्तविक पता नही लग सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक