Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 16 जुलाई (हि.स.)। माधवनगर पुलिस ने एक नंबर पर चल रही दो इनोवा कार को पकड़ा है। मंगलवार देर रात पकड़ी गई इन कारों में से एक इंदौर पासिंग है जो फायनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाई जा रही थी। दोनों ही वाहन के मालिक मामी और भांजा हैं। माधवनगर पुलिस ने बताया कि शाम काे सूचना मिली कि उज्जैन में एक ही नंबर, एमपी ४५-सी-१३४३ पर दो इनोवा वाहन चल रहे हैं। जिसमें से एक वाहन इंदौर का है और फायनेंस कंपनी को किश्त जमा नहीं होने के कारण उसकी तलाश है। पुलिस को यह सूचना फायनेंस कंपनी के अधिकारियों ने ही दी थी। इस सूचना पर माधवनगर पुलिस सक्रिय हुई और तलाशी अभियान में एक ही नंबर प्लेट लिखी दो दोनों कार मक्सी रोड स्थित अंजुश्री कॉलोनी से मिल गई। दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर माधवनगर थाने ले आई। बुधवार दोपहर संबंधित फायनेंस कंपनी के अधिकारी और वाहन मालिकों से पुलिस ने पूछताछ के बाद बयान लिए ।
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एमपी ४५-सी-१३४३ नंबर का वाहन अंजुश्री कॉलोनी में रहने वाले सुनील रायकवार और उसका भाई सोनू किराए पर चलाते थे। जिसमें से एक वाहन तो उनके ही नाम है और दूसरा उनकी मामी शीला रायकवार निवासी इंदौर के नाम पर है। फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को इंदौर के वाहन की तलाश थी। जिसे नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था। दोनों वाहनों के मालिक और फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को दोपहर बाद थाने बुलाया और पूछताछ की। आगे की कार्रवाई जारी है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल