Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 16 जुलाई (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बदमाशाें ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। छुरी और तलवार जैसे हथियाराें से लैस बदमाशाें के हमले में युवक काे गंभीर चाेटें आई है। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे वजह – अड़ीबाजी की रकम न देना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घायल अमन (22) टीटी नगर के शिव नगर कॉलोनी में रहता है और टीटी नगर क्षेत्र में ही मैकेनिक की दुकान चलाता है।मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे गैमन इंडिया मॉल के पास अमन चाय की दुकान पर बैठा था। तभी आरोपित नरेंद्र, नीलेश और उनके 3–4 साथी इनोवा कार में पहुंचे। सभी के पास धारदार हथियार थे। उन्होंने बिना कुछ कहे अमन पर छुरी-तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अमन के चीखने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने युवक काे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट हैं, कंधे और जांघ में भी गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित के भाई फैजान के अनुसार, इलाके के बदमाश नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक बीते कई महीनों से अमन पर अड़ीबाजी कर रहे थे। धमकी दी जाती थी – हर महीने तय रकम दो, वरना दुकान बंद करवा देंगे। डर के चलते उसने कई बार पैसों की मांग पूरी भी की, लेकिन जब लगातार परेशान किया गया, तो उसने तीन महीने पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया था। हालांकि, पुलिस ने उस वक्त कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। हमले के कुछ देर बाद आरोपी नरेंद्र रायकवार ने अमन की हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा – और करो उलझन। डीसीपी शशांक ने बताया कि अमन की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिए गए शिकायती आवेदन की भी जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे