मथुरा : बाइक चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड तीन साथियों संग गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइकें बरामद
मथुरा, 15 जुलाई (हि.स.)। थाना गोविंदनगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड सहित चार सदस्यों को हनुमान मंदिर पुलिया से गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ के रहने वाले यह गैंग के सदस्य मथुरा में रहकर बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास
सीओ सिटी भूषण वर्मा जानकारी देते हुए


मथुरा, 15 जुलाई (हि.स.)। थाना गोविंदनगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के मास्टर माइंड सहित चार सदस्यों को हनुमान मंदिर पुलिया से गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ के रहने वाले यह गैंग के सदस्य मथुरा में रहकर बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की आधा दर्जन बाइकों सहित फर्जी नंबर प्लेट और 2 चाकू भी बरामद किए हैं।

मंगलवार दोपहर सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि थाना गोविंदनगर पुलिस को सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के समीप पुलिया पर देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र भूप सिंह, अनुज उर्फ भोला पुत्र केहरी सिंह, धर्मेन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह, लोकेश पुत्र रघुनी निवासीगण संगीला थाना गोरई अलीगढ़ संदिग्ध अवस्था में खडे़ हैं और किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना मिलते ही गोविन्द नगर प्रभारी राजकमल सिंह, चौकी प्रभारी मसानी महेन्द्र सिंह, डीगगेट चौकी प्रभारी रिकेश शर्मा सर्विलासं टीम प्रभारी विकास शर्मा ने पकड लिया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेट मिली। जिसके बाद पुलिस चारों को थाना ले आई।

युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो युवकों ने बताया वह दो पहिया वाहन चोरी करते हैं। युवकों ने बताया कि उन्होंने चोरी की बाईकों को एक स्थान पर छिपाया हुआ है। पुलिस चोरी की गई बाईकों को बरामद करने के लिए युवकों को लेकर गई और उनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की। पकड़े गए चोरों में मास्टर माइंड धर्मेंद्र है। धर्मेंद्र वृंदावन में रहकर रेकी करता था और देखता था कि कौन सी बाइक बाहर से आ रही है, किस बाइक पर नंबर प्लेट नहीं हैं। इसके बाद वह अपने साथियों को सूचना देता था। जिसके बाद वह बाइक को पल भर में चोरी कर ले जाते थे। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि पकड़े चोर शातिर बदमाश हैं। उनके पास से मिली छह बाइक में 5 बाइक मथुरा के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की हैं जबकि एक बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। इनके पास से 2 चाकू और 3 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार