हरदा: भोपाल संभाग विरुद्ध जबलपुर संभाग के बीच मैच खेला गया
हरदा, 13 जुलाई (हि.स.) । राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालिका वर्ग में तीसरे दिन प्रातः 8 बजे से शुरू हुए प्रथम मैच नर्मदापुरम संभाग विरुद्ध इंदौर संभाग के मध्य खेला गया। नर्मदापुरम ने प्रारंभ से है दवाब बनाते हुए 5_0 से
भोपाल संभाग विरुद्ध जबलपुर संभाग के बीच मैच खेला गया


हरदा, 13 जुलाई (हि.स.) । राज्य स्तरीय सुब्रोतो मुखर्जी कप फुटबाल प्रतियोगिता 17 वर्ष बालिका वर्ग में तीसरे दिन प्रातः 8 बजे से शुरू हुए प्रथम मैच नर्मदापुरम संभाग विरुद्ध इंदौर संभाग के मध्य खेला गया। नर्मदापुरम ने प्रारंभ से है दवाब बनाते हुए 5_0 से मैच अपने नाम कर विजेता रहा।

दूसरा मैच भोपाल संभाग विरुद्ध जबलपुर संभाग के मध्य हुआ जिसमें जबलपुर संभाग बिना गोल गवाए बढ़त बनाते हुए 4_0 से मैच जीता

नर्मदापुरम संभाग की प्रियंका ने 02 गोल जबकि जबलपुर संभाग की तेजस्विनी मरावी ने सर्वाधिक 02 गोल कर अपनी अपनी टीम को जीत दिला कर फाइनल में जगह बनाई ।

नर्मदापुरम संभाग एवं जबलपुर संभाग के मध्य कल प्रातः 8 बजे फाइनल मुकाबला होगा।

विकासखंड स्रोत समन्वयक नारायण नायरे, साधना स्कूल के सेवानिवृत प्राचार्य ज्ञानेश चौबे,

लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से पर्यवेक्षक अजीत पाल गिल, शलकान्त बहादुर सिंह रजत रोज, सुनील शुक्ला जिला क्रीड़ा अधिकारी रामनिवास जाट, व्यायाम शिक्षक राजेश बिलिया, ब्लॉक समन्वयक सलमा खान ने खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर

इंदौर टीम के कोच अंकित रावत, भोपाल कोच राजेश पटेल , जनजातीय कार्य विभाग के शिरीष तिवारी नर्मदापुरम संभाग कोच कृष्णा उइके , खेल प्रशिक्षक मोनिका मेहता स्कोरर सुनील वर्मा, सहायक स्कोरर अख्तर खान रेफरी मनोज खोरे अजय उइके दिलीप राणा अजय पुरबिया नीरेंद्र सेवारिक आनंद तिवारी आदि उपस्थित रहे

प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भोपाल संभाग ने प्राप्त किया ।

कल फाइनल मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा एवं सभी टीमों को सहभागिता प्रमाण पत्र व विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के खिलाड़ियों को मेरिट प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा एवं विजेता टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेगी जो कि 18 अगस्त से नई दिल्ली और बेंगलोर में आयोजित की जाएगी1

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani