प्रभावी ग्राम सभाओं के माध्यम से ही संभव है ग्राम स्वराज: डॉ. चौहान
सिरसा, 13 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचायती राज को सुशिक्षित पंचायतों के साथ साथ 50 फीसदी महिला जनप्रतिनिधि चुने जाने का प्रावधान क्रांतिकारी बदलाव रहा है। ड
जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान।


सिरसा, 13 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचायती राज को सुशिक्षित पंचायतों के साथ साथ 50 फीसदी महिला जनप्रतिनिधि चुने जाने का प्रावधान क्रांतिकारी बदलाव रहा है। डॉ. चौहान रविवार को सिरसा में जिला के सरपंचों को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. चौहान पहले जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से रूबरू हुए। इसके बाद उन्होंने रानियां खंड के खारियां गांव में विकास कार्यों का मुआयना करने के साथ-साथ ग्रामवासियों के साथ संवाद भी किया। डॉ. चौहान ने कहा वास्तविक ग्राम स्वराज सक्रिय और प्रभावी ग्राम सभाओं के माध्यम से ही लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यभार संभालते ही ग्रामोदय से भारतोदय का उद्घोष लगाकर अपने संकल्प को व्यक्त किया था।

डॉ. चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार ग्रामीण विकास के लिए पुरजोर ऊर्जा के साथ काम कर रही हैं। इस काम को हरियाणा में अब शिक्षित निर्वाचित जनप्रतिनिधि अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जहां अब 50 फीसदी पंचायती राज प्रतिनिधि महिलाएं हैं वहीं ऐसी महिला सरपंचों व अन्य पदाधिकारी की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं जो अग्रिम मोर्चे पर खड़े होकर विकास कार्यों की कमान संभाले हुए हैं। कार्यक्रम में डॉ. चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से ग्राम विकास के मसले पर सुझाव भी मांगे। उन्होंने पंचायती राज और ग्राम विकास से जुड़े मसलों पर क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद का विश्वास भी दिलाया। उन्होंने पंचायती राज और ग्राम विकास से जुड़े मसलों पर क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान में हर संभव मदद का विश्वास भी दिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma