Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
छिन्दवाडा, 13 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित प्रमुख पर्यटन क्षेत्र तामिया को पर्यटन के क्षेत्र में नया स्वरूप देने और अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना बनाई गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की पहल पर भोपाल से आई पर्यटन विभाग की टीम ने रविवार को तामिया का दौरा किया। टीम में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे।
तामिया रेस्ट हाउस परिसर होगा संपूर्ण रूप से विकसित-
इस कार्ययोजना के अंतर्गत तामिया रेस्ट हाउस परिसर को होलिस्टिक रूप से विकसित करने की योजना तैयार की गई है। यहाँ पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और इसे एक आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पुराने इंटरप्रिटेशन सेंटर को भी नया स्वरूप देकर आधुनिक पर्यटन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
इंटरप्रिटेशन सेंटर बनेगा आकर्षण का केंद्र-
तामिया स्थित पुराने पर्यटन इंटरप्रिटेशन सेंटर को आधुनिक रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसे नया आकार देकर दीदी कैफे, रेस्टोरेंट, चिल्ड्रन एक्टिविटी जोन जैसी सुविधाएँ जोड़ी जाएंगी। साथ ही छत पर एस्ट्रोनॉमी हब और प्लैनेटेरियम की स्थापना की योजना भी बनाई गई है।
लोक कला और इतिहास को मिलेगा मंच-
इंटरप्रिटेशन सेंटर में ओपन एयर थिएटर विकसित किया जाएगा, जहाँ स्थानीय लोकनृत्य, आदिवासी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा लेजर लाइट शो के माध्यम से तामिया और छिंदवाड़ा की ऐतिहासिक गाथा को दिखाया जाएगा।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार-
इस पहल से स्थानीय ट्राइबल स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को कैफे संचालन, हस्तशिल्प बिक्री और अन्य गतिविधियों में रोजगार मिलेगा, जिससे ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।
जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने बताया कि जल्द ही इस कार्ययोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे तामिया को एक समग्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके और पर्यटकों को एक नया अनुभव मिल सके। इस पूरी योजना का उद्देश्य तामिया को एक समग्र पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहाँ रुकें, आनंद लें और छिंदवाड़ा को पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर