Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 जुलाई (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन भवन सभागार में आयोजित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यसमिति बैठक के दौरान संजय सर्राफ को रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय संयुक्त महामंत्री और प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संजय सर्राफ को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी विश्वनाथ नारसरिया सहित सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संजय सर्राफ ने लगातार सामाजिक सेवा, धार्मिक आयोजन और मीडिया के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह प्रेरणादायक है। उन्हें प्रांतीय स्तर की जिम्मेदारी मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
मौके पर संजय सर्राफ ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, पूरे समाज की है। उन्होंने प्रांतीय नेतृत्व और जिला इकाई का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar