पानीपत में विवाहिता दो बच्चों को लेकर लापता
पानीपत, 13 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को लेकर घर से लापता हो गई है। जिसकी रिपोर्ट महिला के पति ने रविवार को थाना मतलौडा में दर्ज कराई है। महिला के पति ने बताया कि वह उरलाना कलां गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी 2
थाना मतलौड़ा पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 13 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एक महिला अपने दो छोटे बच्चों को लेकर घर से लापता हो गई है। जिसकी रिपोर्ट महिला के पति ने रविवार को थाना मतलौडा में दर्ज कराई है। महिला के पति ने बताया कि वह उरलाना कलां गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी दो बच्चों संग लापता हो गई । उसने बताया कि 9 जुलाई की रात को वह किसी काम से घर से बाहर गया था।

उस समय उसकी पत्नी और दोनों बच्चे पांच साल व तीन साल घर पर थे। एक दिन बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे।

वह तीन दिन तक आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारों के यहां तलाश करता रहा और जानकारों से भी पूछताछ की। आखिर में उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व बच्चों की तलाश जारी कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा