जींद : हरियाणा में औसत आयु का कम होना चिंता का विषय
कंडेला खाप ने बैठक कर किया मंथन
बैठक करते हुए कंडेला खाप के  प्रतिनिधि।


जींद, 13 जुलाई (हि.स.)। गांव कंडेला में खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला की अध्यक्षता में सर्वजातीय कंडेला खाप की बैठक रविवार को आयोजित की गई। कंडेला खाप पिछले कई वर्षों से नशा निवारण और आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए जनहित में जागरूकता अभियान चला रही है। खाप प्रधान धर्मपाल कंडेला ने कहा कि खाप ने अपने खाप गांवों में कई आपसी विवादों का समाधान करके भाईचारा स्थापित किया है। फिर भी नशाखोरी पर प्रभावी रोक लगानी अभी भी आवश्यक है।

सरकार और प्रशासन को इस दिशा में और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है। खाप उपप्रधान दयानंद नम्बरदार ने बताया कि कंडेला खाप ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि हरियाणा के लोगों की औसत आयु 68 वर्ष है। जबकि राष्ट्रीय औसत 70 वर्ष है और दिल्ली में यह 74 वर्ष है। भारत सरकार के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में औसत आयु का कम होना चिंता का विषय है।

इसके पीछे नशा, बेरोजगारी, परिवारों में असंतोष और सामाजिक मूल्यों में गिरावट को मुख्य कारण माना जा रहा है। शिक्षाविद प्राचार्य पवन रेढू ने कहा कि समाज में असुरक्षा और भारतीय संस्कृति में मूल्यों की गिरावट को रोकना आवश्यक है। कंडेला खाप सरकार से अनुरोध करती है कि सभ्य समाज के निर्माण में खापों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए हरियाणा की खापों को सामाजिक संगठन का दर्जा दिया जाए।

हरियाणा की खापें, प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों के आधार पर परिवारों और सामाजिक मर्यादा का सम्मान करते हुए एक सभ्य समाज के निर्माण में संलग्न रही हैं। इस कार्यक्रम में खाप प्रवक्ता मास्टर कर्मवीर, प्रताप कंडेला, रमेश सरपंच दालमवाला, सतबीर सरपंच बोहतवाला, सचिव रामनिवास शाहपुर, और सरपंच प्रतिनिधि रतन कंडेला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा