Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 13 जुलाई (हि.स.)। भाकपा कांटाटोली अंचल का दूसरा अंचल सम्मेलन वाईएमसीए, गढ़ाटोली में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में एक बार पुनः सर्वसम्मति से फरजाना फारुकी को अंचल सचिव चुना गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कांटाटोली में अंचल सम्मेलन की शुरूआत शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता शहजादी खातून और मोइजुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर अंचल सचिव फरजाना फारूखी ने राजनैतिक और संगठनिक रिपोर्ट पेश किया। सम्मेलन का उद्घाटन जिला सचिव अजय सिंह ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि हमें एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करना होगा। जनमुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करने की जरूरत है। भाकपा लगातार दलितों और पिछड़ों के साथ खड़ी है। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय अंचल कमिटी का गठन किया गया। मौके पर 15 डेलीगेट जिला सम्मेलन के लिए चुने गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak